लखीसराय, जून 3 -- बड़हिया, ए.सं.। नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को बिजली आपूर्ति पांच घंटे से अधिक समय तक ठप रही। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस के बीच भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर करीब 12:30 बजे बिजली आपूर्ति अचानक बाधित हो गई। जो शाम 6:00 बजे के आसपास जाकर बहाल हो सकी। तेज धूप और उमस भरी गर्मी में बिजली गुल रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। घरों और बाजारों में पंखे, कूलर बंद हो गए। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग परेशान होते रहे। इस बीच पेयजलापूर्ति समेत अन्य जरूरी व्यवस्था भी प्रभावित हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता (जेई) रवि राज ने बताया कि हाथीदह से बड़हिया पावर स्टेशन तक आने वाली 33 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज लाइन में खामी आ गई थी। इसी कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई। विद्युत कर्मियों द्वारा तेजी से काम...