भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में रविवार दोपहर से लेकर रात तक हुई झमाझम बारिश के कारण बाजार से लेकर मोहल्लों तक जलजमाव से सड़कें डूबी रहीं। मुख्य बाजार के लोहापट्टी, कलाली गली, अलीगंज, सकरुल्लाचक, उर्दू बाजार रोड, जरलाही, सिकंदरपुर, दाल मिल रोड, हसनगंज, भीखनपुर तीन नंगर गुमटी, तिलकामांझी लाल बाग कॉलोनी आदि इलाकों में दोपहर दो बजे से हो रही भारी बारिश के बाद नाले उफनकर सड़कों पर आ गए। कई घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी भर गया। कई जगहों पर लोग बाल्टी और मग लेकर घरों और दुकानों में घुसे पानी को निकालते हुए दिखे। देर शाम बारिश की रफ्तार धीमी होने के बाद मुख्य सड़कों सहित गली-मोहल्लों में कीचड़ से भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक से लेकर गुमटी नंबर एक के बीच आरओबी न...