सहारनपुर, अगस्त 24 -- दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन पिछले कई दिनों से लगातार देरी से चल रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेन एक बार देर होने के बाद लगातार अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पा रही है। रविवार को भी यह ट्रेन समय से लगभग पांच घंटे देरी से चल रही है। सामान्यत: इस ट्रेन का दिल्ली से प्रस्थान समय दोपहर 2:35 बजे निर्धारित है, लेकिन रविवार को यह ट्रेन शाम 7:45 बजे दिल्ली से रवाना होगी। इस वजह से जिन यात्रियों ने अपने गंतव्य तक समय पर पहुंचने की योजना बनाई थी, उनकी दिक्कतें और बढ़ गई हैं। ट्रेन शाम 6:25 बजे सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचती है, लेकिन रविवार को इसके रात 11:31 बजे पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस तरह यात्रियों को लगभग पांच घंटे अतिरिक्त इंतजार करना पड़ेगा। स्थिति यह है कि ट्रेन एक बार ...