लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- बिजली सप्लाई लोगों को बेहाल कर रही है। कटौती का नया रोस्टर जारी होने के बाद भी तय समय के बाद भी शहर के तमाम जगहों पर सप्लाई नदारद रही। सप्लाई न मिल पाने से लोगों के साथ ही सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज प्रभावित हो गया। शहर में बिजली महकमा आरडीएसएस योजना के तहत मरम्मत का काम करा रहा है। इसके लिए बिजली महकमे ने अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग दिन पर लगातार पांच घंटे कटौती रखने का ऐलान किया है। इसमें सुबह चार बजे से नौ बजे तक सप्लाई बंद रखने को कहा गया है। नया रोस्टर दो जुलाई से नौ जुलाई तक के लिए शुरू किया गया। बुधवार को शहर के सौजन्या,रानीगंज पंचपीर में काम होना था। इसके चलते सुबह चार बजे से सप्लाई गुल हो गयी। नौ बज जाने के बाद भी लगभग सभी जगहों पर मरम्मत का काम चलता रहा। इससे शहर के तमाम इलाके बिजली सप्लाई को लेकर बेह...