बदायूं, जुलाई 20 -- बदायूं, संवाददाता। जिला न्यायालय की 33 केवी लाइन की मरम्मत के चलते रविवार 20 जुलाई को शहर के कई मोहल्लों में पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को पहले ही अलर्ट कर दिया है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य भविष्य की दिक्कतों को रोकने के लिए जरूरी है। रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पनबड़िया उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी रोजा फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। जिसकी वजह से मोहल्ला जवाहरपुरी, ब्रह्मपुर, इंद्रा चौक, पटियाली सराय, आर्य समाज, प्रीत विहार, मधुवन कॉलोनी, लोहिया नगर, न्यू आदर्श कॉलोनी समेत कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि यह मरम्मत कार्य सुरक्षा और निर्बाध आपूर्ति के लिए जरूरी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है। कार्य...