गाजीपुर, नवम्बर 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के लिए जिले के पांच ग्राम पंचायतों ने आवेदन किया है। आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायतों की ओर से किए गए कार्यों का सत्यापन करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। सत्यापन होने के बाद चयनित होने पर ग्राम पंचायत के प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार योजना के तहत हर साल पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों के निर्धारित बिंदुओं के आधार पर पुरस्कार के लिए पंचायतों का चयन किया जाता है। इसके लिए पंचायत राज विभाग के पोर्टल पर आवेदन के जिला स्तरीय व उसके बाद प्रदेश स्तर पर गठित टीम की ओर से सर्वे का कार्य किया जाता है। सर्वे में बेहतर पाए जाने पर संबंधित ग्राम पंचायतों को पुरस्कार दिया जाता है। जिले से 30 पंचायतों ने योजना में ...