गया, जुलाई 15 -- बिजली विभाग की टीम ने आमस के तीन गांवों में छापेमारी कर पांच ग्रामीणों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। जेई ब्रजराज कुमार ने बताया कि मीटर लगे होने के बावजूद टोका लगाकर बाईपास के जरिए चोरी की जा रही थी। सुग्गी के विरेंद्र सिंह, छोटकी सांव के कामेश्वर यादव, ललिता देवी, सिमरी के मंसूर आलम और मोबिना खातून पर कुल 17,694 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। इनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जेई ने कहा कि कई लोग बिजली चोरी कर रहे हैं, जबकि कई उपभोक्ता बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं, जिससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। छापेमारी दल में अरविंद सिंहा, पिंटू कुमार और मुकेश कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...