कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- चार माह में सचिव ने एक का भी नहीं कराया निस्तारण डीपीआरओ ने सचिव से निस्तारण कराने को डीडीओ को लिखा पत्र मंझनपुर, संवाददाता। जिले की पांच ग्रामसभाओं में तैनात रहे चर्चित ग्राम विकास अधिकारी सतीश चौधरी द्वारा आडिट आपत्तियों के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है। मामले में निलम्बित किये जाने के बाद सचिव को पुन: बहाल कर दिया गया पर चार माह में एक भी आडिट आपत्ति प्रस्तर का निस्तारण नहीं हो सका। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने डीडीओ शैलेन ब्यास को पत्र भेजा है। विकास खंड सिराथू की ग्राम पंचायत देवखरपुर, कैनी, सेहिया आमद करारी, तुलसीपुर व मवई केवट में वित्तीय वष्र 2018-19 में तैनात रहे ग्राम विकास अधिकारी ने विकास के धन का जमकर दुरुपयोग किया था। व्यय की गई धनराशि का जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, सह...