सुल्तानपुर, मार्च 11 -- गोसाईंगंज,संवाददाता गोसाईंगंज पुलिस ने पांच गोवंश तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। आरोप है कि गिरोह गोकशी, अवैध व्यापार और समाज विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है। मुख्य सरगना और सदस्यों को चिह्नित कर थानाध्यक्ष ने गैंगस्टर मुकदमा दर्ज कराया है। गोसाईंगंज पुलिस ने वर्ष 2023 के जून माह में डीसीएम ट्रक में भैंस की 271 और गाय 31 खाल बरामद कर लतीफ,जुल्फिकार फरीदीपुर, मो. एहसान, असलम तियरी मछरौली और कानपुर निवासी मनीष साहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने बताया था कि वह पशुओं की हत्याकर मांस बेचते थे। जब खाल ज्यादा मात्रा में हो जाती थी तो उसको कानपुर बेच दिया करते थे। उस समय पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस समय आरोपित मामले में जमानत पर है। पुलिस को पता...