कुशीनगर, अगस्त 31 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खंड के शंकर पटखौली में लंपी स्किन डिजीज (लम्पी रोग) के वायरस से पांच गायों के मौत से पशुपालक में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पशुपालक भयभीत और सहमे हुये हैं। पशुपालकों ने पशुओं में टीकाकरण कराने की मांग की है। शंकर पठखौली के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि लाल बहादुर सैनी की एक गाय, संजीव कुशवाहा की एक गाय, महादेव गुप्ता की एक गाय, जेपी कुशवाहा की दो गाय और राममिलन शर्मा की एक गाय लम्पी रोग के वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है। वहीं इस रोग की चपेट में आने से शोभा गुप्ता, रामबदन यादव, छट्ठू प्रसाद, पारस गुप्ता, भारत चौहान कोईलसवा, मोहन चौहान बलियवा मुसहरी, राममिलन शर्मा, हरिश्चंद्र चौरा खास आदि पशुपालकों की गाय बीमार हैं। इससे पशुपालक परेशान और खौफ में हैं। बनकटा, कोइलसवा, शंकर पटखौ...