कानपुर, जनवरी 10 -- शिवली। मैथा ब्लॉक क्षेत्र की शोभन ग्राम पंचायत में बने मिनी सचिवालय परिसर के समीप कूड़े के ढेर व गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कई माह से सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी हुई है। गंदगी से गांव की नालियां चोक पड़ी हैं। क्षेत्र के शोभन गांव में बने मिनी सचिवालय के आसपास समेत गांव में कई माह से सफाई नहीं कराये जाने से नालियां गंदगी से चोक होने के कारण पानी गलियों से होकर बह रहा है। गलियों में गंदगी पसरी हुई है,इससे कीचड़ युक्त गंदे पानी से भरी गलियों में मच्छर पनप रहे हैं। गांव की बजबजाती नालियों से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो रहा है। गांव के राघव दीक्षित,चंद्र पाल,शोभित शुक्ला,रामचन्द्र,हरी शकंर,राघव,प्रेम नारायण,सुशील,मुन्ना लाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि शोभन व उसके मजरे बैरी बस्ता,ह...