काशीपुर, सितम्बर 28 -- जसपुर। बैलजुड़ी के जिपं सदस्य ने सीएम को पत्र भेजकर पांच गांवों को जोड़ने वाले लिंक मार्ग को बनवाने की मांग की है। जिपं सदस्य चरनजीत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से जगतपुर पट्टी होते हुए ग्राम शिवराजपुर, ग्राम केसरपुर, ग्राम गणेशपुर होते हुए ग्राम करनपुर तक लिंक मार्ग का निर्माण कार्य जरूरी है। यह मार्ग पांच गावों को जोड़ता है। इसके बनने से जसपुर की करीब आठ किमी दूरी कम होगी। मार्ग निर्माण से किसान, मजदूर और रोजगार करने वाले लोगों को सीधा फायदा होगा। उन्होंने इस लिंक मार्ग को जल्द बनवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...