आरा, जनवरी 14 -- -लोकभवन में मिले निर्देश के आलोक में कवायद तेज -जल्द ही इस मामले पर बैठक आयोजित कर लिया जाएगा निर्णय आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांच गांवों को गोद लेगा। गोद लेने के बाद अधिकारी से लेकर शिक्षक ग्रामीण भारत को नजदीक से जाकर देखेंगे। इस क्रम में वहां बदलाव का ढांचा तैयार करने के लिए कौन से संसाधनों की जरूरत है, इसकी रिपोर्ट देंगे। साथ ही हर तीन माह में रिव्यू भी होगा। यह पता लगाया जाएगा कि क्या बदलाव आया। बता दें कि पिछले दिनों लोक भवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को निर्देश दिया है कि सभी विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के पांच-पांच गांवों को गोद लेकर उन्हें शैक्षणिक रूप से उन्नत बनाएं। इससे संबंधित उन्नत भारत अभियान को प्रभावी रूप से क्रिय...