फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- पलवल। जिले के पांच खेल स्टेडियमों की हालत सुधारी जाएगी। इनकी ट्रैक से लेकर चारदीवारी सहित इमारत की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा। डेढ़ करोड की लागत से इन खेल स्टेडियमों की मरम्मत करवाई जाएगी। दरअसल, जिले में युवाओं की खेलों में बढ़ती रूचि को देखते हुए सरकार हर कदम उठा रही है। हर खिलाडी को अच्छी कोचिंग मिले, इसके लिए पिछले कई वर्षों से जिले में कोचों की कमी चल रही थी उसे भी पूरा कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों में बढ़ावा देने के लिए स्टेडियमों और कोचों की सुविधा दे रही है। बहरहाल, गांव अछेचा,खेडला,पृथला,बंचारी और मिंडकौला इन गांवों में सरकार ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम बनाए हुए हैं। इन खेल स्टेडियमों की हालत जर्जर हो चुकी थी ल...