मुजफ्फरपुर, जनवरी 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा देने की दिशा में शहर के पांच प्रमुख खेल मैदानों में सिंथेटिक ग्राउंड विकसित किए जाएंगे। इससे एथलेटिक्स, फुटबॉल और हॉकी जैसे खेलों को नई गति मिलेगी। इसके साथ ही ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सकेगा। जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। सिकंदरपुर स्टेडियम में एथलेटिक्स ट्रैक के साथ-साथ फुटबॉल के लिए सिंथेटिक मैट बिछाई जाएगी। यह पहल कुछ वैसी ही है, जैसी जकार्ता एशियन गेम्स (इंडोनेशिया) के बाद वहां के खेल ढांचे में देखने को मिली थी, जहां सिंथेटिक ट्रैक और टर्फ ने स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। स्थानीय खिलाड़ियों में इसे लेकर खासा उत्साह है। उनका कहना है कि अगर सुविध...