बागपत, मई 12 -- दाहा। गुरू गौविंद स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में हुए ट्रायल में टीकरी के कबड्डी खिलाड़ी सहित पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ियों को ट्रॉफी से सम्मानित कर मिठाई खिलाई। अब खिलाड़ी स्पोर्ट कॉलेज में आगे की तैयारी करेंगे। टीकरी कस्बा कबड्डी कोच मोना ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा निवासी आयुष राठी, अक्षदीप राठी,देव शर्मा ने कबड्डी व व्रतांत राठी ने वालीबॉल जबकि शिवा कुमार की दौड़ में गुरू गौविंद स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ में 5 से 7 मई को ट्रायल प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें आयुष राठी, अक्षदीप राठी, देव शर्मा का मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट कॉलेज सैफाई, जबकि व्रतांत राठी, शिवा कुमार का गुरु गोविंद स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ के लिए चयन हुआ है। अब पांचों खिलाड़ी स्पोर्ट कॉलेज में रह कर ही आगे पढ़ाई व प्रैक्टिस करेंगे। खिलाड़ियों के स्पोर्ट कॉलेजों में चयन...