फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद। भुवनेश्वर ओडिशा में होने वाली जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में फरीदाबाद के पांच खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें एक महिला, जबकि चार पुरुष एथलीट शामिल हैं। वहीं चैंपियनशिप में हरियाणा के 145 एथलीट लेंगे भाग।एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) के द्वारा 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 10 से 14 अक्तूबर तक किया जा रहा है। एथलेटिक्स हरियाणा महासचिव प्रदीप मलिक व सत्यवीर धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अंडर-20 आयु वर्ग नकुल 110 मीटर बाधा दौड़, अंडर-18 आयुवर्ग में उमेश दास का 100 मीटर दौड़ के चयन हुआ है। वहीं देव को टीम डिस्कस थ्रो, व दक्ष अंडर-14 वर्ग ट्रायथलाॅन के लिए हरियाणा की टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा अंडर-14 आयुवर्ग में वृष्टि तेवतिया अंडर-14 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़ के लिए चयन किया गया ह...