बस्ती, जुलाई 13 -- बस्ती। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण खाद उपलब्ध कराने और कालाबाजारी रोकने के लिए खाद की दुकानों की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि चौधरी खाद भंडार अकारी, बृजेश खाद भंडार नगर बाजार, प्रताप खाद भंडार बेलाडी, दिव्या खाद भंडार अकारी, सान्या ट्रेडर्स कलवारी के दुकान की जांच हुई। चौधरी खाद भंडार अकारी, प्रताप खाद भंडार बेलाड़ी और बृजेश खाद भंडार की दुकान से एक-एक नमूना भरा गया। दिव्या खाद भंडार के स्टॉक में अंतर मिलने के कारण उसे निलंबित कर दिया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...