अल्मोड़ा, अगस्त 12 -- जिला अभिहीत अधिकारी ललित मोहन पांडे ने बताया कि मंगलवार को जिला प्रशासन और पुलिस साथ भतरौंजखान और ताड़ीखेत बाजार में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अरहर दाल और नूडल्स के दो नमूने लिए गए। इसके बाद आठ दुकानों का निरीक्षण किया गया। इनमें से पांच को बिना पंजीकरण फूड सिक्योरिटी एवं संरक्षा अधिनियम के तहत नोटिस भेजे गए। ताड़ीखेत में चार दुकानों का औचक निरीक्षण किया। यहां तहसीलदार भिकियासैंण रवि शाह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा विपिन कुमार, चौकी प्रभारी महेश चंद्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...