मैनपुरी, दिसम्बर 2 -- धान, गेहूं के साथ अब सरकारी खरीद केंद्रों पर उड़द, मूंग, तिल, मूंगफली की खरीद भी होगी। चालू वित्तीय वर्ष में इसके लिए जिले में पांच खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनकी खरीद सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर की जाएगी। किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या न होने देने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने साफ कहा है कि खरीद में किसी भी किसान को परेशानी हुई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मूल्य समर्थन योजना के तहत मैनपुरी में किसानों से उड़द, मूंग, तेल और मूंगफली की खरीद के लिए पांच खरीद केंद्र बना दिए गए हैं। बी पैक्स शिवसिंहपुर समिति भवन, बी पैक्स सहकारी संघ, पूर्ति भंडारण बरनाहल समिति भवन, बी पैक्स करहल समिति भवन में खरीद की जाएगी। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि किसान अपनी उपज का पर्याप्त मूल्य हासिल करन...