हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- हरिद्वार। कश्यप समाज आश्रम का 35 वां वार्षिक सम्मेलन पांच रविवार को होगा। इसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राएं भी सम्मानित किए जाएंगे। समाज के अध्यक्ष बुद्ध सिंह कश्यप और महामंत्री जुगेंद्र सिंह कश्यप ने बताया कि हर साल दो अक्तूबर को वार्षिक सम्मेलन किया जाता है लेकिन इस बार दो अक्तूबर को विजय दशमी का पर्व होने से रविवार को होगा। बताया कि सम्मेलन महर्षि कश्यप वाटिका में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ नेताओं की ओर से अपने विचार रखे जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...