रांची, अगस्त 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी, मरकजी सीरत कमेटी और रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी की संयुक्त बैठक डोरंडा दरगाह परिसर में मंगलवार को हुई। बैठक में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पांच सितंबर को जुमे की नमाज के बाद जुलूस ए मोहम्मदी निकालने का फैसला लिया गया। बैठक में तय किया गया कि डोरंडा सीरत कमेटी और रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी जुलूसे मोहम्मदी का स्वागत करेगी। बैठक में कहा गया कि रांची के सभी इलाकों से जुलूस अपने-अपने क्षेत्र से निकलकर कर्बला चौक के पास जमा होगा। वहां से सभी जुलूस एक साथ चर्च रोड, टैक्सी स्टैंड, रतन टॉकिज होते हुए डोरंडा युनूस चौक, जैन मंदिर रोड होते हुए रिसालदार बाबा का दरगाह पहुंचकर समाप्त होगा। डोरंडा में जुलूस में शामिल लोगों के लिए लंगर का भी इंतजाम किया जाएगा। बैठक में कहा गया कि ईद मिला...