गुमला, जून 23 -- गुमला, प्रतिनिधि। विश्व बैंडमिंब्ल दिवस के अवसर पर पांच जुलाई को जिला प्रशासन व खेलकूद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। पांच जुलाई को इंडोर स्टेडियम में पूर्वाहृन आठ बजे से रात्रि के 12बजे तक मुकाबले खेले जायेंगे। बैडमिंटन के एक दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-13बालक एकल,अंडर-17बालक एकल,अंडर-17बालिका एकल,पुरूष एकल ओपन,पुरूष युगल ओपन,45वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वेटरन युगल के साथ-साथ जिला पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पुरूष युगल,जिला पदाधिकारी व पुलिसकर्मी महिला युगल के साथ-साथ जिला पदाधिकारी व पुलिसकर्मी की मिक्सड युगल प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी। इच्छुक खिलाड़ी 30जून तक बैडमिंटन कोच इमरान अली या आईटी मैनेजर राजीव रंजन अथवा गुगल लिंक के माध्यम से इंट्री सुनिश्चित करा सकते है।

हिंदी हि...