जमशेदपुर, जुलाई 22 -- जमशेदपुर। आरटीआई कार्यकर्ता संघ की केंद्रीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक निर्मल गेस्ट हाउस में संघ के अध्यक्ष दिल बहादुर की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने के पश्चात एक प्रेस कांफ्रेंस किया गया एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर ने संघ के केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल को फ़ोन से धमकी दिए जाने के दो माह बीतने के बावजूद जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करना यह दर्शाता है कि प्रशासन और पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। वे मंगलवार को निर्मल गेस्ट हाउस में संघ की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबो...