अंबेडकर नगर, फरवरी 4 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जैनापुर गांव में सरकारी नाली बना रहे दलित राजगीर को जाति सूचक गाली देने और विरोध करने पर उसकी पिटाई करने पर पुलिस ने पांच लोगों के मुकदमा दर्ज कर लिया है। दलित राजितराम के साथ बीते एक फरवरी को उस समय गाली-गलौज कर मारापीटा गया जिस समय वह नाली निर्माण कर रहा था। आरोप है कि गांव के पंकज, अनुज, अमन, अजय व दिनेश के मारने-पीटने से उसे गम्भीर चोटें आईं। शोर मचाने पर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...