देवघर, जनवरी 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। कुंडा थाना के देवघर पब्लिक स्कूल के बगल निवासी 46 वर्षीया महिला ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, दुकान में तोड़ -फोड़ करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराई है। जिसमें बमबम राय, औमकार राय, अक्षय कुमार, राजा तिवारी और अन्य को आरोपी बनाया है। जिक्र है कि वह दुकान में थी । सभी आरोपी अपने-अपने आदमी के साथ दुकान पहुचे और दुकानदार में लड़ाई करने लगे । उसी में महिला व उसके बेटा से गाली -गलोज करने लगे। विरोध करने पर दुकान में तोड़ फोड़ करना शुरु कर दिया । उसी दौरान आरोपी अक्षय और औमकार ने गोली से मार देने की धमकी भी दिया । साथ ही साथ दुकान के गले से 2500 रु भी निकाल लिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...