देवघर, अगस्त 14 -- मोहनपुर थाना के हिन्डोलावरण गांव निवासी 60 वर्षीय मलेटरी मंडल ने थाना में बयान देकर गांव के पांच लोगों के खिलाफ जान से मारने, मारपीट कर घायल करने, घर में तोड़ फोड़ करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें गांव के भुखल मंडल, पप्पु मंडल, नितीश मंडल, बेबी देवी, कविता देवी को आरोपी बनाया है। प्राथमिकी में दर्ज है कि आरोपी ने पूर्व से बनाये योजना के तहत सभी ने घर घुस कर गाली गलोज करना शुरु कर दिया । जिसका विरोध करने पर सबो जाने से मार देने की नियत से लाठी रड एवं चाकू से पति -पत्नी पर हमला कर दिया। जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए । मामले की जानकारी दमाद को होने पर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां दोनों का इलाज चला । इलाज कराने के बाद थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराये । यह भी जिक्र है क...