देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना के एक गांव की 25 वर्षीया महिला ने थाना में आवेदन देकर पांच लोगों के खिलाफ छेड़खानी व विरोध करने पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। उसमें छोटबहियारी गांव निवासी पप्पू यादव, टुनटून यादव, गर्जल महतो, अंजू देवी, मुड़ली देवी को आरोपी बनाया गया है। घटना 8 नवंबर की बताई जा रही है। जिक्र है कि सभी आरोपी पुराने विवाद को लेकर हरवे-हथियार से लैस होकर घर पहुंचे थे। घर में अकेली महिला होने के कारण सभी गाली देते हुए छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की गयी। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...