देवघर, अगस्त 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना के सिमरा गांव निवासी पुरूषोत्तम वर्मा, पिता रामदेव वर्मा ने थाना में पांच लोगों के खिलाफ घर में घुस कर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। जिसमें गांव के अजीत वर्मा, सचित वर्मा, कुलदीप वर्मा, किरण देवी,जनार्दन वर्मा को आरोपी बनाया है। जिक्र है कि सभी आरोपी पुरानी दुश्मनी को लेकर हरवे हथियार से लैस होकर घर घुस गए । गाली ग्लौज करने लगे । जिसका विरोध करने पर सभी ने मारपीट कर दिया । जिससे दो लोग घायल हो गए । दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराने के बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये । यह भी जिक्र है कि आरोपियों ने घर के महिलाओं से भी अभद्र व्यवहार व बेइज्जती करने का प्रयास किया । मारपीट के दौरान आरोपियों ने भाभी के कान में पहने सोने का बाली जिसकी कीमत 50 हजार रुपए व गले में पहने सोने का चेन जिसक...