आरा, जुलाई 9 -- -एडमिट कार्ड ऑनलाइन आज होगा जारी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी (पैट), वर्ष 2023 और 2024 की परीक्षा का एडमिट कार्ड आज गुरुवार को जारी होगा। यह परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी । परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनवर इमाम ने बताया कि परीक्षा के लिए जिन विद्यार्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है, वे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से आनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि परीक्षा में 3232 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा और जैमर लगाए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से 12 बजे और दोपहर 12 : 10 से 2 : 10 बजे तक होगी। पहली पाली में वस्तुनिष्ठ और दूसरी पाली में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाए...