उन्नाव, मई 23 -- उन्नाव। पांच केन्द्रों पर शुक्रवार से बीएड और बीपीएड की परीक्षाएं कराई जाएगी। दोनों कक्षाओं की दूसरे ओर चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में 1763 परीक्षार्थी परीक्षा का हिस्सा बनेंगे। बीएड की दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 450 परीक्षाथी पंजीकृत है। जबकि बीपीएडके दूसरे सेमेस्टर में 100 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। 23, 24, 26 और 27 मई तक दोपहर 3 से 4.30 बजे तक परीक्षाएं कराई जाएगी। जबकि बीएड और बीपीएड के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 23, 24, 30 और दो जून तक सम्पन्न्न होंगी। परीक्षा का संचालन सुबह 8 से 9.30 बजे तक किया जाए। बीएड के चौथे सेमेस्टर में 1140 और बीपीएड में 73 छात्र पंजीकृत है। परीक्षा के लिए पांच केन्द्र बनाए गए है। जिसमें डीएसएन पीजी कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेड़ा, राजकीय महाविद्यालय गोसाईखेड़ा, इंदिरा गांधी स्नातकोत्त...