मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। पक्कीसराय बिंदेश्वरी कम्पाउंड स्थित गली में गुरुवार को पांच साल के बच्चे पर एक साथ पांच कुत्तों ने हमला कर लहूलुहान कर दिया। बच्चे के चिल्लाने पर लोग घर से बाहर निकले तो कुत्तों ने उन पर भी हमला कर दिया। स्थानीय अब्दुल मजीद ने बताया कि एहसान अहमद का पुत्र जरून एहसान शाम 6.30 बजे चाचा के घर जा रहा था। इसी बीच कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। घर वालों ने निजी अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन और मरहम पट्टी लगवाई। पूरे मुहल्ले में कुत्तों से दहशत है। इनपर अंकुश नहीं लगाने से लोगों में निगम के प्रति आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...