मुजफ्फरपुर, मई 23 -- पक्की सराय के बिंदेश्वरी कम्पाउंड की गली में शाम में हुई घटना मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगर थाना के पक्की सराय बिंदेश्वरी कम्पाउंड स्थित गली में पांच साल के बच्चे पर एक साथ पांच कुत्तों ने हमला कर दिया। बच्चा लहूलुहान हो गया। बच्चा के चिल्लाने पर घर से लोग बहार निकले तो कुत्तों ने उन पर भी अटैक कर दिया। किसी तरह कुत्तों से बच्चे की जान बचाई जा सकी। घटना को लेकर इलाके में नगर निगम के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। स्थानीय अब्दुल मजीद ने बताया कि एहसान अहमद के पांच वर्षीय पुत्र जरून एहसान गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे अपने घर से निकल कर बगल में अपने चाचा के मकान में जा रहा था। इसी बीच 5 कुत्तों के झूंड़ ने उस पर हमला कर दिया। उसे कई जगह काट लिया। बच्चा के चिल्लाने पर घर वाले निकले तो उन पर भी कुत्तों ने अटैक कर दिया। किसी त...