हरिद्वार, सितम्बर 27 -- हरिद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पांच कुट्टू आटा कंपनियों को मानकों के अनुसार फूड लाइसेंस प्राप्त न करने और नियम विरुद्ध कुट्टू आटा का निर्माण, संग्रह, वितरण और बिक्री करने पर लीगल नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा विभाग के वरिष्ठ फूड सेफ्टी ऑफिसर दिलीप जैन की रिपोर्ट पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच कराए जाने का अनुरोध किया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से पांचों कंपनियां की ओर से निर्माण किए गए कुट्टू के आटे के पांच सैंपल भी लिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...