संभल, फरवरी 17 -- विकासखंड पवांसा के गांव सौंधन मोहम्मदपुर स्थित रामनिवास स्मारक उदयवीर सिंह इंटर कालेज में इंटर के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गायत्री परिवार की ओर से पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए यज्ञ में आहुतियां दीं। रामनिवास स्मारक उदयवीर सिंह इंटर कालेज में रविवार को विदाई समारोह के अवसर पर पांच कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम यज्ञ के माध्यम से छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के चलने दुव्यसनों से बचने की कामना भगवान से प्रार्थना की। विद्यालय के प्रबंधक ओंकार सिंह ने समस्त छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त करने का कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामभरोसे राणा समस्त स्टाफ बंधुओं ने व गायत्री परिवार से साधकों ने पुष्प वर...