पूर्णिया, नवम्बर 17 -- हरदा, एक संवाददाता।के नगर प्रखंड के रहुआ पंचायत में आयोजित पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ बड़े ही भक्तिभाव और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही पूरा गांव धार्मिक माहौल में डूबा रहा। शांतिकुंज हरिद्वार से आए आचार्यों और महापंडितों ने वैदिक परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना और हवन अनुष्ठान कराए। मंत्रोच्चारण के साथ दी गई आहूतियों से वातावरण पवित्र ऊर्जा से भर गया। महायज्ञ में प्रधान यजमान के रूप में श्रद्धालु टुनटुन शर्मा, बाबू लाल पासवान, धनंजय यादव, पवन ऋषि और बैजू यादव ने अपनी आस्था प्रकट की। इनके साथ-साथ कल्याणपुर और आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से शाम तक श्रद्धालु हवन कुंडों के पास बैठकर मंत्रों का श्रवण करते रहे और अपने परिवार तथा समाज के कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में ना...