प्रयागराज, जनवरी 29 -- गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं से जमकर वसूली की गई। मंगलवार दोपहर तक फाफामऊ के कछार में वाहनों का इतना दबाव बढ़ा कि आवागमन रोक दिया गया। जो जहां था वहीं फंस गया। यह स्थिति आधी रात के बाद भी बनी रही। इस दौरान लोग गाड़ियों में भूख प्यास से बेहाल नजर आए। भूख और प्यास का दुकानदारों ने फायदा उठाया। पांच की चाय 15 रुपये और 20 वाली पानी की बोतल 25 रुपये में बेची। यही स्थिति अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री में भी देखने को मिली। कछार क्षेत्र में बनाई गई अलग-अलग पार्किंग में वाहनों को रोके जाने के बाद श्रद्धालुओं का रेला संगम की ओर बढ़ा। इस दौरान कुछ ई रिक्शा चालक और बाइक सवारों ने भी श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचाने का झांसा देकर जमकर वसूली की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...