चाईबासा, दिसम्बर 17 -- चाईबासा । धान अधिप्राप्ति के बाद अब किसानों को धान के मूल्य का भुगतान भी शुरू हो गया है । धान अधिप्राप्ति के शुरू होने के पहले दिन 15 दिसम्बर को जिले में जिन 5 किसानों ने लैम्प्स में जा कर अपना धान बेचा था , उनके खाते में धान मूल्य भेज दिया गया है । इन किसानों में नूतन बिरुवा , जगबंधु बिरुली , प्रदीप कुमार , तपन कुमार प्रधान और सोनाराम अगरिया शामिल हैं

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...