रुडकी, जून 28 -- नारसन कलां में शुक्रवार की देर रात चोरों ने पांच किसानों के खेतों पर लगे विद्युत नलकूपों से विद्युत मोटर चोरी कर ली। पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर देखकर चोरी पर अंकुश लगाने की मांग की है। शुक्रवार देर रात चोरों ने नारसन कलां में नवीन कुमार, रुजवेंद्र सिंह, अतुल कुमार, विकास कुमार, और मोनू के खेतों पर लगे विद्युत चलित नलकूप से कीमती मोटर चोरी कर लिए। किसान रुजवेंद्र ने बताया कि इससे पहले भी तीन बार चोर किसानों के नलकूपों से कीमती सामान चोरी कर चुके हैं। इसे लेकर पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...