संतकबीरनगर, अप्रैल 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने चाकू की नोक पर पांच किशोरों से कुकर्म करने के मामले में पकड़े गए आरोपी का शनिवार को मेडिकल जांच कराया। डीएनए जांच के लिए आरोपी का सेंपल भी लिया गया। बाद में आरोपी को कोर्ट में पेश किया,जहां कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेजवा दिया। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक पीड़ित चाचा का आरोप है कि उसका भतीजा 13 फरवरी 2025 समय करीब 03 बजे दोपहर में मोहल्ले में खेल रहा था। उसी दौरान मोहल्ले का ही रहने वाला आरोपी युवक उसके 12 वर्षीय भतीजे को बहला-फुसलाकर अपनी गाड़ी पर बैठाकर धमरजा में बंद पड़े ईट भट्ठे के पास सुनसान जगह पर ले गया। आरोप है कि चाकू की नोक पर उसके भतीजे के साथ कुकर्म किया। आरोपी युवक ने मोहल्ले के ही रहने वाले चार अन्य किशोरों से भी अल...