बस्ती, जून 21 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में पांच संदिग्ध किशोरों का पुलिस ने ब्लड सैम्पल लिया। अभी तक गांव के 45 से अधिक लोगों का डीएनए टेस्ट कराने के लिए ब्लड सैम्पल लिया जा चुका है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही हैं। हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, लेकिन अभी उनसे भी को राज पुलिस नहीं निकलवा सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...