बरेली, नवम्बर 13 -- बरेली। महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन की तैयारी तेज कर दी है। बुधवार को पुलिस लाइन में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया जिसमें पांच किशोरियों को वैक्सीन लगाई गई। शीघ्र ही यह वैक्सीन विभाग के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रही है। अभी सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका निजी अस्पतालों में ही लग रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पुलिस लाइन में बुधवार को विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। इसमें 14-15 वर्ष आयुवर्ग की पांच किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव का टीका लगाया गया। सत्र में एनयूएचएम नोडल अधिकारी डॉ. अजमेर सिंह के निर्देशन में किशोरियों को टीका लगाया गया। उन्होंने किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर के खतरे के प्रति जागरुक किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पां...