गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वाले अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीमों ने एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों से अवैध मादक पदार्थों सहित चार आरोपियों को काबू किया है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपियों के कब्जे से कुल पांच किलो 238 ग्राम गांजा और 15.50 ग्राम हेरोईन बरामद की गई है। अपराध शाखा मानेसर की पुलिस टीम ने पिंटू निवासी रायपुर, झज्जर को फरुखनगर के फ्लाईओवर के नजदीक रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 15.50 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद हुई। अपराध शाखा सेक्टर- 43 की टीम ने सरितम निवासी उत्तर प्रदेश एक महिला को सेक्टर- 44 कन्हई क्षेत्र से गिरफ्तार किया। महिला के कब्जे से एक किलो 244 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।...