मुजफ्फर नगर, मई 2 -- थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी जाटान के रास्ते पर बीती रात तितावी पुलिस ने गश्त करते समय मुखबिर की सूचना पर हाइवे किनारे होटलो पर खड़े ट्रक चालकों को चोरी छिपे डोडा बेचने वाले आरोपी विशाल सैनी निवासी सिगरोटा थाना-भगवानपुर हरिद्वार को सड़क किनारे एक ईंख के अंदर डोडा पोस्त की पैकिंग करते समय दबोच लिया। उसके कब्जे से तितावी पुलिस ने करीब पांच किलो डोडा पोस्त पाउडर बरामद किया है। मौके पर सीओ फुगाना ऋषिका सिंह भी पहुंची और पकड़े गये युवक से पूछताछ की। उसने बताया कि वह डोडा पोस्त पाउडर को ट्रक चालकों व होटलो पर सप्लाई करता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...