एटा, दिसम्बर 6 -- पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में शनिवार की सुबह सांसद खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ के साथ हुआ। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने हरी झंडी दिखाकर एवं मशाल जलाकर किया। सांसद खेल स्पर्धाओं में एटा-कासगंज जनपद की पांच विधानसभा क्षेत्र के खिलाडियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्यसभा सांसद नवीन जैन, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता ने सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड ने कहा कि खेल आयोजन छात्र-छात्राओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप जैन, डा. दिनेश वशिष्ठ, उपाध्यक्ष सचिन उपाध्याय, महामंत्री आशीष राजपूत, इंजीनियर सत्येन्द्र राठौर...