रामपुर, सितम्बर 11 -- थाना क्षेत्र स्थित कोसी नदी में चारा लेने गई किशोरी का शव पांच किलोमीटर दूर नदी के अंदर बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। सोमवार को क्षेत्र के नवाबगंज कनोवी गांव निवासी निशु उम्र करीब 15 साल कोसी नदी के पास खेत से चारा लेने गई थी। इस दौरान पैर फिसने से वह नदी में गिर गई थी। जिसके बाद से स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम किशोरी की तलाश कर रही थी। बुधवार को करीब 11 बजे रेस्क्यू टीम ने किशोरी का शव करीब पांच किलोमीटर दूर शाहबाद के रामगंगा पुल के पास उतराता देखा। किशोरी के शव को देखते ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक निशु कक्षा 11 की छात्रा थी। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि शव मिल गया है। पंचनामा भर पोस्टमार्टम ले लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...