कानपुर, जुलाई 5 -- कानपुर। कानपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में सिग्नल लगाने का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ट्रेन रेडियो एक्सेस एंटीना भी इंस्टॉल कर दिए गए हैं। जल्द सिग्नलिंग प्रणाली की टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पांच किमी लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन में सिविल निर्माण कार्य के साथ सिस्टम इंस्टॉलेशन का कार्य भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। कुल पांच स्टेशनों बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्धनगर और नौबस्ता वाले इस सेक्शन में सिग्नल लगाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। उक्त सेक्शन में अब सिग्नलिंग प्रणाली के टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। बारादेवी से नौबस्ता तक कुल 24 सिग्नल लगाए जाने हैं। बारादेवी में आठ सिग्नल लगाए जा चुके हैं। इसके बाद पड़ने वाले किदवईन...