पिथौरागढ़, दिसम्बर 27 -- नगर में खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तरीय खेलों का आयोजन हुआ। शनिवार को न्याय पंचायत लोहाथल, भट्टीगांव, क्वैराली, पुरानाथल, भुवनेश्वर, कांडे, लोहाथल के जीआईसी कार्कीनगर खेल मैदान में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस दौरान जीआईसी कार्कीनगर में आयोजित अंडर 14 वर्ग 60 मीटर बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में हर्षिता और बालक वर्ग में करन ने पहला, 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लक्ष्मी और सुजल ने पहला, लम्बी कूद प्रतियोगिता में हर्षिता और करन ने पहला, गोला क्षेपण में दिया व गौरव ने पहला स्थान प्राप्त किया। वही अंडर 19 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में विक्रम ने पहला, 200मीटर दौड़ प्रतियोगिता में विक्रम ने पहला, 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कमलेश ने पहला, 1500 मीटर व पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में मनीष ने पहला स...