मेरठ, अक्टूबर 30 -- हस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा पर मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मेला उद्घाटन एक नवंबर को होना है। जिला पंचायत के इंजीनियरों का कहना है कि उद्घाटन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएंगी। वहीं, इस बार तंबुओं की नगरी पांच किलोमीटर में बसेगी। साथ ही मेले को आठ सेक्टर में विभाजित किया। मखदूमपुर गंगा मेला जनपद का एकमात्र मेला है जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं तथा कई दिनों तक रैन बसेरा करते हैं। मेला उद्घाटन होते ही श्रद्धालुओं का पहुंचना प्रारंभ हो जाता है तथा गंगा किनारे रेती में ही तंबुओ की नगरी बस जाती है। एक नवंबर को मेले के उद्घाटन के साथ गंगा की रेती में आस्था की खुमारी छाने लगेगी और 05 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मुख्य स्नान के साथ मेले का ...