चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के होयोहातु पंचायत के लांजी गांव में सड़क के अभाव में आज भी ग्रामीण बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करते हैं। लांजी गांव के अंदर सड़क नहीं होने से बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया हैं। लांजी गांव निवासी बीमार रागो भूमिज को खटिया में लादकर ग्रामीणों ने पांच किलोमीटर पहाड़ी रास्ते से चलकर होयोहातु चौक पहुंचे। हायोहातु चौक पहुंचने पर बीमार रागो भूमिज को ग्रामीणों ने वाहन में बैठाकर राजनगर के सिजुलता ले गए। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि हायोहातु चौक से लांजी तक सड़क बन गया हैं। लेकिन पहाड़ी रास्ता होने के कारण वहां वाहन नहीं चढ़ता हैं। साथ ही गांव के अंदर सड़क नहीं बना हुआ है...